10 माह में ट्रैफिक पुलिस ने हजारों ई-रिक्शों का किया चालान…
नई दिल्ली। नो एंट्री क्षेत्र में प्रवेश, गलत पार्किंग, बगैर ड्राइविंग लाइसेंस या तयशुदा से अधिक यात्रियों को ई-रिक्शा में बिठाने वालों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है। जनवरी से अक्टूबर के आखिर तक नियमों का उल्लंघन करने पर 19,591 ई रिक्शा के चालान किए गए। इनमें सर्वाधिक 14,580 मामले पश्चिमी रेंज में किए गए। पिछले 10 महीने के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र में 2,802 चालान जबकि दक्षिण क्षेत्र में 2,209 चालान किए गए। ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के तहत गलत पार्किंग के 11,983 चालान जबकि गए नो एंट्री जोन के 5,546 चालान किए गए। पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी), लाइसेंस न होने पर 2,062 चालान किए गए। इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 723 ई-रिक्शा को जब्त किया। सर्वाधिक 554 ऐसे वाहन थे जबकि दक्षिण क्षेत्र में 124 और नई दिल्ली में 45 ई रिक्शा जब्त किए गए। डाटा के वर्चुअल ऑनलाइन चालान एप्लिकेशन और ई-चालान के जरिये ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई।