उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छठ पूजा पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा कि सूर्योपासना का यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है। सूर्य की आराधना प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों की आराधना हैं। उन्होंने कहा कि लोक आस्था से जुड़ा यह महापर्व हमें सात्विकता एवं स्वच्छता का भी संदेश देता है। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बुधवार को व्रती महिलाओं का निर्जला व्रत जारी है। सूर्य उपासना के पर्व छठ के दूसरे दिन मंगलवार की देर शाम को व्रतियों ने गुड़ और चावल से बनी खीर खाकर पूजा का संकल्प लिया। बुधवार की शाम को अस्तांचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। गुरुवार की सुबह व्रती उगते सूरज को अर्घ्य देकर ही जल और अन्न ग्रहण करेंगे। पूर्वा सांस्कृतिक मंच के हजारों छठ व्रतियों ने राज्य स्थापना दिवस पर संध्या की ‘खरना’ को प्रदेश के कल्याणार्थ समर्पित किया। वही