जम्मू-कश्मीर। जम्मू विश्वविद्यालय में इस सत्र से पत्रकारिता और दर्शनशास्त्र में पीजी प्रोग्राम शुरू होंगे। विश्वविद्यालय को पहली बार दो नए विभाग शुरू करने की मंजूरी मिली है। विश्वविद्यालय की डीन अकेडमिक अफेयर्स ने बताया कि दोनों विषयों में 25-25 सीटें रखी गई हैं। यूजी मेरिट के आधार पर बाकी विषयों की तरह इन विषयों में भी छात्रों को दाखिला मिलेगा। इससे पहले केंद्रीय विवि जम्मू और कश्मीर विवि में ही सिर्फ पत्रकारिता की पढ़ाई करवाई जाती थी। जम्मू विवि में कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन नई शिक्षा नीति में बदलाव से ही विवि में नए कोर्स शुरू करने का मौका मिला है। जेयू में आए सुनील सिंह, मोहित कुमार, रबिंद्र सिंह और शाहनवाज ने बताया कि उन्होंने पत्रकारिता में दाखिले के लिए आवेदन किया है। स्नातक में उनके अंक 60 फीसदी से ज्यादा हैं। सीट मिली तो पत्रकारिता में ही परास्नातक करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पीजी जर्नलिज्म कोर्स के साथ सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी शुरू करने की जरूरत है।