नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जंग में भारत अब सौ फीसदी टीकाकरण की ओर अग्रसर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक 110.74 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि गुरुवार को देश में कोविड-19 के टीके की कुल खुराक 110.74 करोड़ को पार कर गई। शाम सात बजे तक प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 48 लाख (48,76,535) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थीं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देर रात अंतिम रिपोर्ट मिलने पर दैनिक टीकाकरण के आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। मंत्रालय ने इस बात को भी रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर तबके को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और इसकी निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है।