जम्मू-कश्मीर। पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन कुपवाड़ा के सहयोग से शनिवार को चंडीगाम में पहली बार लोलाब महोत्सव का आयोजन किया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्सव का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस दौरान उपाध्यक्ष डीडीसी हाजी फारूक अहमद मीर, उपायुक्त कुपवाड़ा इमाम दीन, निदेशक पर्यटन जीएन इटू, एडीसी कुपवाड़ा गुलाम नबी, एसडीएम लोलाब एजाज अहमद व अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। निदेशक पर्यटन और उपायुक्त ने चंडीगाम से युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित एक मैराथन को हरी झंडी दिखाई, जिसमें एनवाईसी और रहबर ए खेल स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण किया। स्टाल आयोजकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न कल्याण और विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गणमान्य व्यक्तियों ने चंडीगाम टीआरसी परिसर में चीड़ के पौधे भी लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत में रंगारंग कश्मीरी रोफ दर्शकों के सामने पेश किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।उपायुक्त ने कहा कि लोलाब घाटी में अपनी तरह का पहला उत्सव लोलाब में पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देने में एक लंबा सफर तय करेगा। निदेशक पर्यटन ने मीडिया से कहा कि पर्यटन विभाग ने प्रदेश में 75 स्थानों की पहचान की है, जिन्हें अभी तक प्रचारित नहीं किया गया है। इसमें लोलाब घाटी भी शामिल है। गणमान्य व्यक्तियों ने कुपवाड़ा जिले के छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया, जिन्होंने हाल ही में नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। शीर्ष 2 मैराथन विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।