पुलिस भर्ती: ड्रोन कैमरों से हो रही है शारीरिक परीक्षा की निगरानी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो चुकी है। चरणबद्ध तरीके से हो रही इस परीक्षा में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इस बार पुलिस मुख्यालय ने शारीरिक परीक्षा की विशेष निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की भी तैनाती करवाई है। ग्राउंड पर भी हर अभ्यर्थी के शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा की वीडियोग्राफी की जा रही है। ड्रोन के जरिये भी अलग से निगरानी की व्यवस्था की गई है। आईजी ट्रेनिंग जेपी सिंह ने बताया की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष रखने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं। हर अभ्यर्थी के शारीरिक माप और अंक दर्ज करने के लिए सभी को टैब मुहैया कराए गए हैं। इन टैब में मुख्यालय की ओर से भर्ती के लिए खास तौर पर बनाए गए सॉफ्टवेयर को इंस्टाल किया गया है। सॉफ्टवेयर में दर्ज होने के बाद अंकों में बदलाव नहीं किया जा सकता। बताया कि शारीरिक माप को जैसे ही दर्ज किया जाता है, उसके अनुसार सॉफ्टवेयर अंक निर्धारित कर दर्ज कर देता है। इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकाल का काफी सख्ती से पालन कराते हुए हर अभ्यर्थी को मास्क और सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस शारीरिक परीक्षा के खत्म होने के बाद लिखित परीक्षा की तारीख निर्धारित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस में 932 पुरुष, 311 महिला और 91 ड्राइवर पुरुष आरक्षियों समेत कुल 1334 पदों के लिए 1 लाख 87 हजार 311 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया है। भर्ती के हर पद के लिए 140 आवेदकों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।