परिवहन निगम को इसी हफ्ते मिलेंगे सैकडों परिचालक
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल पथ परिवहन निगम में परिचालकों की कमी जल्द पूरी होगी। निगम को इसी सप्ताह 565 नए परिचालक मिल जाएंगे। एचआरटीसी प्रबंधन को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से नए कंडक्टरों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा मिल गई है। किस डिपो में कितने परिचालक भेजे जाने हैं। सोमवार और मंगलवार को इसका प्लान तैयार होना है। बता दे कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 30 सितंबर को पोस्ट कोड 762 के तहत बस परिचालक भर्ती परीक्षा घोषित किया था। मेरिट के आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। स्वतंत्रता सेनानी, ओबीसी का एक और एससी आरक्षित श्रेणी के 2 पद समेत कुल तीन पद खाली रह गए थे। आयोग ने एचआरटीसी बस कंडक्टरों के 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे थे। उधर, परिवहन संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि परिचालकों के रिक्त पदों को भरे जाने से राहत मिलेगी। अभी परिचालकों को ओवरटाइम सेवाएं देनी पड़ती थीं। 12 घंटे भी परिचालकों ने काम किया है। अब परिचालक छुट्टी पर भी जा सकेंगे।