प्रदेश के कृषि उत्पादों को मिलेगा अपना ब्रांड: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल
उत्तराखंड। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड के कृषि उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए जल्द ही नया ब्रांड लांच किया जाएगा। हिमालय ब्रांड के नाम से किसान और स्वयं सहायता समूह को कृषि उत्पादों की पैकेजिंग उपलब्ध कराई जाएगी। पैकेजिंग पर हिमालय के साथ स्वयं सहायता समूह का स्थानीय ब्रांड का नाम भी होगा। सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड की मिट्टी से उपजे जैविक कृषि उत्पाद देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेंगे। मंगलवार को उद्यान विभाग उत्तराखंड की ओर से ऋषिकेश के पूर्णानंद मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मसाला सब्जी महोत्सव में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल शुभांरभ किया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हितों के कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका किसानों को लाभ मिल रहा है। करीब पांच साल पहले राज्य में जहां 350 कलस्टर थे, आज कलस्टरों की संख्या 10 हजार पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो भी उत्पाद होंगे उनके नाम के आगे हिमालय लिखा जाएगा। इससे उत्पादों को बेचने में किसानों को सहायता मिलेगी। उत्तराखंड की अलग से पहचान बन सकेगी। कार्यक्रम में नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, उद्यान निदेशक एसएस बवेजा, संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. रतन कुमार, निदेशक कुमाऊं मंडल, डॉ. एचसी तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, निधि राठौर, नियति पंत, भगवान सिंह लिंगवाल, रविशंकर बडोला, नवप्रभात रतूड़ी, संदीप राणा आदि उपस्थित थे।