उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क अवार्ड
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने साल-2020 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क देने के निर्देश जारी कर दिए। एसपी बद्दी मोहित चावला, कमांडेंट 3 आईआरबीएन पंडोह सौम्या सांबशिवन, एसपी इंटेलिजेंस संदीप भारद्वाज समेत कुल 88 पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क मिलेगा। इसके अलावा डीएसपी कुलविंदर सिंह, डीएसपी कमल वर्मा, एचएचसी रमेश चंद, कांस्टेबल रणबीर, संदीप कुमार और संदीप ठाकुर, सिरमौर जिले के हेड कांस्टेबल रोहित कुमार और संदीप चौहान, कांस्टेबल नितीश शर्मा, सोलन से डीएसपी योगेश रोल्टा, कांस्टेबल हेमंत और नवीन कुमार, किन्नौर से कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार, बद्दी के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, रोहित सिंह, लाहौल-स्पीति के कांस्टेबल दीपक, प्रमोद कुमार शामिल हैं। हमीरपुर से इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह परमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, बिलासपुर के एडिशनल एसपी अमित शर्मा, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, संजीव कुमार, कुल्लू की सब इंस्पेक्टर गरिमा सूर्या, कांस्टेबल प्रेम नाथ, हेड कांस्टेबल अनुपम कुमार, मंडी में तैनात इंस्पेक्टर ललित महंत, हेड कांस्टेबल नेतराम, एचएचसी मोहिंदर सैनी, रवि कुमार और कांस्टेबल शंकर सिद्धार्थ, उत्तर रेंज के डीएसपी मुनीश डडवाल, कांगड़ा के डीएसपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर राजेश, सुरेंद्र धीमान, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, एचएचसी कुलजीत सिंह, चंबा के एएसआई विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल राम चंद्र और ऊना जिले के एएसआई रमेश कुमार,रमेश चंद और कांस्टेबल सचिन जोशी शामिल हैं। आर्म्ड पुलिस इकाइयों में 3-आईआरबीएन पंडोह की कमांडेंट सौम्या सांबशिवन, पीटीसी डरोह के एसआई विपिन चंद्र, एचपीआईपीएस के हेड कांस्टेबल संजय कुमार, पीटीसी डरोह के हेड कांस्टेबल कर्म सिंह, विकास कुमार, फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़-1 के एएसआई दर्शन सिंह, हेड कांस्टेबल युद्ध सिंह, 2-आईआरबीएन सकोह के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल मुनीश, 3-आईआरबीएन पंडोह के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, 4-आईआरबीएन जंगल बेरी के एसआई परशोत्तम दास, कांस्टेबल निशांत कौंडल, राजेश कुमार, 5-आईआरबीएन बस्सी की कांस्टेबल शैलजा शर्मा, 3 आईआरबीएन पंडोह के हेड कांस्टेबल गगन, 4-आईआरबीएन जंगल बेरी के जगजीवन राम, कुक विकास और नेत्रपाल को भी डीजीपी डिस्क के लिए चुना गया है। 1-बटालियन जुंगा के हेड कांस्टेबल भीम सिंह, पुनीत शर्मा, कांस्टेबल चालक संजीव कुमार, 4-आईआरबीएन के वॉशर मैन सलाम दीन, 6-आईआरबीएन के सफाई कर्मी चुन्नी लाल, 1-आईआरबीएन के हेड कांस्टेबल चालक जगत राम, 1-आईआरबीएन के सफाई कर्मी रामपाल, पीटीसी डरोह कैंटीन में तैनात एचएचसी दीपक कुमार को भी डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। स्टेट सीआईडी के एसपी इंटेलिजेंस संदीप भारद्वाज, डीएसपी एससीआरबी प्रमोद चौहान, इंस्पेक्टर हरनाम सिंह, एएसआई चंद्रशेखर, डीएसपी निशांत कुमार भारद्वाज, इंस्पेक्टर मुकुल शर्मा, एसआई अनिल कुमार, एएसआई बालक राम और लेडी कांस्टेबल मनु शर्मा के अलावा पीएचक्यू में क्लर्क स्वरूप कुमार, एचपी एफएंड एएस विकास गुप्ता, विजिलेंस ब्यूरो के एडिशनल एसपी सागर चंद्र, इंस्पेक्टर हंसराज, संजीव कुमार, बाबूराम, जयराम, विजय राम, बलवंत सिंह, सब इंस्पेक्टर रूप सिंह, लाल सिंह और महिला हेड कांस्टेबल ममता नारियल के अलावा सीएंड डीएस से हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सतीश कुमार एचपीपी ऑर्केस्ट्रा के एसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार और एचएचसी गणेश बहादुर को डीजीपी डिस्क के लिए चुना गया है। इसके अलावा पुर्तगाल में भारत के राजदूत की सिफारिश पर संदीप कुमार को भी डीजीपी डिस्क मिलेगा। डीजीपी संजय कुंडू की ओर से मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी हो गए हैं।