हमारी सेना हर तरह के खतरे से निपटने के लिए है तैयार: चंडी प्रसाद मोहंती
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) पहुंचे सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने बाहरी ताकतों पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना किसी भी तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है, चाहे वह बाहरी हो या आंतरिक। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला सैन्य अधिकारियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारी महिला सेना अधिकारियों ने भी रक्षा क्षेत्र में दुश्मनों को अपनी ताकत का एहसास करवाया है। मोहंती ने कहा कि हमारी सेना के प्रयास से देश की व्यापक राष्ट्रीय शक्ति बढ़ी है और विश्व पटल पर हम और ताकतवर हो रहे हैं। चीन का नाम लिए बिना मोहंती ने कहा कि कुछ ताकत झूठ का सहारा लेकर अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र पर अपना दावेदारी दिखा रहे हैं, लेकिन इस तरह के रवैये से संबंधो में सुधार नहीं लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शांति, समृद्धि और विकास हासिल करने के लिए इन बहु-क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सभी बाहरी और आंतरिक खतरों का डटकर मुकाबला करना होगा। सशस्त्र बल देश का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। हम अपने गार्ड को नीचा दिखाने का जोखिम नहीं उठा सकते। सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने कहा कि भारतीय सेना में महिला अधिकारियों ने पिछले कुछ दशकों में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कई चुनौतियों के बावजूद अपनी योग्यता साबित की है। सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने कहा कि महिलाओं के अदम्य साहस को देखते हुए उन्हें अन्य रैंकों में भी नामांकित किया जा रहा है।