कॉलेजों में ऑनलाइन मोड से ही चलेंगी स्नातक पहले सेमेस्टर की कक्षाएं
जम्मू-कश्मीर। प्रदेश के कॉलेजों में स्नातक पहले सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन मोड से ही चलेंगी। पहले सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले अधिकांश छात्र 18 आयु वर्ग से कम हैं। उनके पास कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं हैं। सरकारी नियमों के मुताबिक नॉन वैक्सीनेटड छात्र ऑफलाइन कक्षाएं नहीं ले सकते हैं। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 18 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के छात्रों के पास कोविड वैक्सीनेशन के दोनों सर्टिफिकेट होने चाहिए। क्लस्टर विवि के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि पहले सेमेस्टर के अधिकांश छात्र 18 से नीचे की आयु के हैं। इसी के मद्देनजर क्लस्टर विवि के अधीन कॉलेजों में पहले सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन मोड से ही चलती रहेंगी। डिग्री कॉलेज कुंजवानी के प्रधानाचार्य हंस राज ने बताया कि पहले सेमेस्टर में दाखिला हो चुका है। छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड से चली रही हैं। पहले सेमेस्टर के कुछ ही छात्र 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, ऐसे में सभी के लिए ऑफलाइन कक्षाएं संभव नहीं हैं। अध्यापक दो स्थानों में टीचिंग नहीं करवा सकते हैं। इस वजह से सभी छात्रों की कक्षाओं के ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय लिया गया है।