मेट्रो शहरों में सबसे कम है दिल्ली की महंगाई दर: मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिल्ली में महंगाई दर में सिर्फ तीन फीसदी की बढ़ोतरी है। देश के दूसरे पांच मेट्रो शहरों में दिल्ली में महंगाई की दर सबसे कम है। अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय की दिल्ली की मूल्य सूचकांक की सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के दौरान महंगाई दर के न बढ़ने से दिल्ली के लोगों को राहत मिली है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में महंगाई दर में बढ़ोतरी दूसरे मेट्रो शहरों से कम है। दिल्ली के तीन फीसदी के विपरीत कोलकाता में 4.6 फीसदी, चेन्नई में 4.4 फीसदी, मुंबई में 4.1 फीसदी और बेंगलूरु में 4.0 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा पांच फीसदी रहा। कोरोना के दौरान जब पूरे देश में महंगाई दर तेजी से बढ़ी उस दौर में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महंगाई को नहीं बढ़ने दिया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों से इस अवधि में दिल्ली में वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता बनी रही और ज्यादा वृद्धि नहीं हुई। दिल्ली सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगातार नजर बनाए रखे हुए है। दिल्ली सरकार बाजार हस्तक्षेप के माध्यम से वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने और स्थिर रखने के लिए समय-समय पर प्रयास करती है।