Flipkart ने Health+ सर्विस किया लॉन्च…
नई दिल्ली। ई-कॉर्मस साइट फ्लिपकार्ट ने अब हेल्थकेयर मार्केट में एंट्री कर ली है। फ्लिपकार्ट ने Health+ सर्विस लॉन्च की है, जिसके जरिए वह लोगों के घर-घर दवाइयां पहुंचाएगी। फ्लिपकार्ट ने Health+ के लिए कोलकाता की कंपनी Sastasundar Marketplace का अधिग्रहण किया है। फ्लिपकार्ट ने इस डील की रकम का खुलासा नहीं किया है। ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी मार्केट में फ्लिपकार्ट Health+ का मुकाबला 1mg, Apollo247,Netmeds, Medlife और PharmEasy जैसी कंपनियों से होगा। SastaSundar.com का हेडक्वॉर्टर कोलकाता में है और इसने दवा डिलीवर करने के लिए पहले से ही करीब 490 फार्मेसी कंपनियों से साझेदारी की है। इसमें जापान की कंपनी Mitsubishi और Rohto Pharmaceuticals जैसी कंपनियों ने निवेश किया है। Flipkart ने कहा है कि Health+ सर्विस के जरिए वह भारतीय ग्राहकों को असली दवा किफायती दर पर उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह ई-डायग्नोस्टिक और ई-कंसलटेशन की सुविधा भी आने वाले समय में देगी। हेल्थप्लस की लॉन्चिंग पर फ्लिपकार्ट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के हेड रवि अय्यर ने कहा कि हम SastaSundar.com में इस निवेश के माध्यम से हेल्थकेयर मार्केट में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं। एक ऐसी कंपनी जिसने वास्तविक उत्पादों, एक तकनीक के माध्यम से लाखों उपभोक्ताओं के लिए खुद को एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित किया है। अमेजन ने इसी साल अगस्त में बेंगलुरु में Amazon Pharmacy की शुरुआत की थी। इसके अलावा इसी साल टाटा ने ऑनलाइन फार्मेसी 1mg को खरीदी है जिसके बाद अब यह कंपनी Tata1mg के नाम से अपनी सेवा दे रही है।