हिमाचल में 3 दिसंबर तक पूरा होगा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 फीसदी लक्ष्य अब 30 नवंबर की बजाय 3 दिसंबर को पूरा होगा। 4 दिसंबर को इस उपलक्ष्य में मंडी में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे होगा, जिसमें डॉ. मनसुख मांडविया कुछ लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे। किन्नौर और सोलन जिले में सौ फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। शिमला, ऊना में 93 फीसदी जबकि अन्य जिलों में 83 फीसदी से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। लक्ष्य पूरा होने के बाद भी वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम जारी रहेगा।