27 संदिग्ध निजी शिक्षण संस्थानों की बीते चार वर्षों से रोकी गई छात्रवृत्ति जल्द होगी बहाल
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में सामने आए 265 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले के चलते 27 संदिग्ध निजी शिक्षण संस्थानों की बीते चार वर्षों से रोकी गई छात्रवृत्ति जल्द बहाल होगी। सीबीआई की ओर से चार्जशीट दायर करने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने राशि जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। छात्रवृत्ति घोटाले के चलते वर्ष 2017-18 से इन संस्थानों को राशि जारी नहीं हुई है। इन संस्थानों के पात्र विद्यार्थियों के दस्तावेज जांचने के बाद निदेशालय पैसा जारी करेगा। शिक्षा विभाग में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के चलते विभाग ने संदिग्ध संस्थानों की छात्रवृत्ति रोक दी थी। सीबीआई की रडार पर यह संस्थान थे। प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में चल रहे इन संस्थानों पर फर्जी दाखिले दिखाकर छात्रवृत्ति राशि हड़पने का आरोप है। इस मामले में शिक्षा विभाग का एक अधिकारी सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया है। अब सीबीआई की ओर से मामले की जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी गई है। शिक्षा विभाग को भी सीबीआई ने पूरी जांच के बाद पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि जारी करने के आदेश दे दिए हैं। निदेशालय ने अब दस्तावेजों की जांच का काम शुरू कर दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सीबीआई की ओर से ब्लैकलिस्ट संस्थानों की जल्द पड़ताल करने के बाद राशि जारी की जाएगी।