कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का परिणाम किया घोषित
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 858 के तहत हिमाचल प्रदेश महा-अधिवक्ता कार्यालय शिमला में रिस्टोरर का एक पद भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग इन इस पद को भरने के लिए सितंबर 2020 में आवेदन मांगे थे। जिसके बाद आयोग ने 11 जुलाई 2021 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया। आयोग ने चार अभ्यर्थियों का चयन आगामी 9 दिसंबर 2021 को होने वाली पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है। इसके साथ ही आयोग ने पोस्ट कोड 884 के तहत आर्थिकी सलाहकार विभाग में इन्वेस्टिगेटर के दो पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग ने मेरिट के आधार पर आठ अभ्यर्थियों का चयन 9 दिसंबर को होने वाली पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है। आयोग ने पोस्ट कोड 826 के तहत जूनियर इंजीनियर के 39 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने इन पदों को भरने के लिए सितंबर 2020 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने 11 अप्रैल 2021 को लिखित परीक्षा और 8 सितंबर 2021 को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया। मेरिट के आधार पर 38 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी वार्ड से कोई भी योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण आरक्षित एक पद खाली रह गया है।