नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने केंद्रीय मंत्रालयों की एजेंसियों और राज्य सरकारों द्वारा चक्रवात के कारण उत्पन्न हालात से निपटने के लिए की गई तेयारियों का जायजा लिया। NCMC के चेयरमैन के तौर पर बैठक में शामिल गौबा ने चक्रवाती तूफान के आने से पहले ही सभी बचाव और एहतियातन की गई तैयारियों को लेकर कहा कि संबंधित एजेंसियांं इस बात का पूरा ध्यान रखें ताकि इसके कारण कम से कम जान-माल की क्षति हो। समुद्र में गए मछुआरों और नौकाओं को तुरंत वापस बुलाने पर जोर देते हुए कैबिनेट सेक्रेटरी ने राज्य सरकारों से इस बात को सुनिश्चित कराने को कहा कि इसके कारण जिन इलाकों में अधिक असर होने की संभावना है, वहां से तुरंत लोगों को हटा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का इंतजाम किया जाए। उन्होंने राज्य सरकारों को इस बात का आश्वासन दिया कि सभी केंद्रीय एजेंसियां तैयार हैं और सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी।