केंद्रीय नेतृत्व लेगा हिमाचल मंत्रिमंडल में बदलाव पर फैसला: सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश। चार सीटों पर हुए उपचुनाव में शिकस्त खाने के बाद मंत्रिमंडल में चल रही कथित बदलाव की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी तरह के बदलाव पर केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला लेगा। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीन दिन चले भाजपा की बैठकों के बाद शुरू हुई मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं पर कहा कि प्रदेश के आला नेताओं ने रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है। केंद्रीय नेतृत्व जब कहेगा तो वह भी अपनी रिपोर्ट उनके सामने रखेंगे और सारे पहलुओं पर गौर करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी हो सकती है। ऐसे में संभव है कि उस समय इस पर चर्चा हो। उधर शनिवार को दिल्ली दौरे पर जाने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह दिल्ली में रह रहे हिमाचल वासियों के एक संगठन की ओर से चंबा रुमाल पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही पांच दिसंबर को स्वर्णिम हिमाचल के तहत मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और नड्डा के साथ ही बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।