इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए लोगों को करेंगे प्रेरित: सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग व निर्माण के लिए बनी पॉलिसी में पहले चरण में बद्दी, धर्मशाला, शिमला और मनाली जैसे शहरों को रखा जाएगा, ताकि वहां आने वालों को चार्जिंग की सुविधा मिल सके। साथ ही लोगों को भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा, ताकि वहां प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिल सके।