नालागढ़ में लगेंगे चार इथेनॉल प्लांट…
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल के जिला सोलन के नालागढ़ में चार इथेनॉल प्लांट और बद्दी में इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाला उद्योग लगेगा। राज्य एकल खिड़की प्राधिकरण ने शुक्रवार को 1377 करोड़ के 19 नए उद्योगों को मंजूरी दी। इनमें 2266 लोगों को रोजगार मिलेगा। दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह से पहले प्रदेश सरकार ने 15 हजार करोड़ के अधिक के निवेश का लक्ष्य रखा है। सिंगल विंडो की 20वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आर्थिक मंदी के बावजूद प्रदेश निवेश को आकर्षित कर रहा है। नालागढ़ के किरपालपुर में एमजी पेट्रोकेम, हाईगेना लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, आरएसए एनर्जी, भारत स्पिरिट को इथेनॉल के उत्पादन की यूनिट लगाने की स्वीकृति दी है। प्राधिकरण ने शिमला के ठियोग के गजेड़ी में न्यू वजीर चंद फ्रूट्स को सीए स्टोर बनाने, नालागढ़ के गांव खेड़ा निहला में लामी ट्यूब्स को लेमिनेटिड ट्यूब्स और एफएफएस ट्यूब्स का निर्माण के को मंजूरी दी। बद्दी के धर्मपुर में ओकाया इवी को विद्युत वाहनों से संबंधित सामान और उपकरण बनाने के उद्योग को मंजूरी दी है। बद्दी के कालूझंडा में इवेट्स ग्लास एंड पॉलिमर को पैट बोतल, लामी ट्यूब और पीवीसी केबल का निर्माण करने, नालागढ़ के खेड़ा निहला के फ्लैक्सी पैकिंग लि. को प्लास्टिक ट्यूब का निर्माण, बद्दी के भोर्ड के ईर फार्मा को इंजेक्शन और सीरिंज का निर्माण करने, सिरमौर के कालाअंब के जौहरों में जर्मन फार्मूलेशन को टेबलेट, तरल इंजेक्शन और हैंड सैनिटाइजर के निर्माण, कालाअंब के पीपलीवाला में नितिन लीकर्स को आइएमएफ एल और देसी शराब का उत्पादन करने सहित नालागढ़ के अधुवाल में जैन शॉल्स को डाइड फेबरिक के निर्माण के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की।