नई दिल्ली। दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में दाखिले से जो छात्र चूक गए छात्रों के लिए अच्छी खबर है। ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली की ओर से सोमवार से दाखिले का नया चरण शुरू हो रहा है। इसके तहत पांचवें और छठे राउंड का आयोजन किया जाएगा। जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है या फिर से पहले से पंजीकृत हैं, ऐसे छात्र नए चरण की दाखिला प्रक्रिया के भाग ले सकेंगे। जैक के मुताबिक सोमवार की शाम पांच बजे 6372 सीटों में से शेष सीटों को लेकर विवरण जारी किया जाएगा। छात्र सीटों की संख्या को देखते हुए सात दिसंबर सुबह 10 बजे से लेकर आठ दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए नए छात्रों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को 10 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा।