हिमाचल प्रदेश। प्रदेश की शक्तिपीठों में रविवार को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। कोरोना के बाद ओमिक्रॉन की लहर का भीड़ पर असर देखने को नहीं मिल रहा है। शक्तिपीठों के अलावा प्रदेश के बाजारों में लोग उमड़ रहे हैं। प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में रविवार को सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खुल गए। श्रद्धालुओं को पर्ची के साथ ही मंदिर में दर्शन करने के लिए भेजा गया। दोपहर दो बजे तक श्रद्धालुओं की कतार पुराने बस स्टैंड से भी आगे निकल गई। होमगार्ड के इंचार्ज पीसी सोहन सिंह और सरदार पूर्ण सिंह ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंदिर में व्यवस्था को संभाला। पुलिस ने भी सहयोग किया। रविवार को शाम पांच बजे तक पंद्रह हजार के करीब श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगा चुके थे।