नई दिल्ली। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों का भी मौसम करवट ले रहा है। वही रविवार को दिनभर बादल छाए रहने के साथ ठंड का अहसास बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर मे बादल छाए रहेंगे। साथ ही इस सप्ताह से तापमान में लगातार कमी दर्ज होगी। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक रविवार को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की संभावना बनी हुई थी, लेकिन यह पहाड़ी इलाकों में ही सक्रिय रहा, जबकि मैदानी इलाकों में सिर्फ बादल छाए रहे। उन्होंने बताया कि आठ-नौ दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फिर से बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि 10 दिसंबर से दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूरी तरह से करवट ले लेगा।