जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के विद्यालय में 80 से ज्यादा विद्यार्थी होने पर हर विषय के लिए दो-दो शिक्षक तैनात होंगे। कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों के विलय की प्रक्रिया के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों का युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) करने जा रहा है। प्रति विषय दो शिक्षकों की तैनाती होने से विद्यार्थियों को विषय पढ़ाने में मदद होगी। जिससे विद्यार्थी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए भी बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग इसी माह दिसंबर अंत तक 2000 स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रकार इन स्कूलों में तैनात शिक्षकों के साथ एनुअल ट्रांसफर ड्राइव (एडीटी) के तहत स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को विद्यार्थियों की अधिक संख्या वाले स्कूलों में तैनात किया जाएगा।विभाग स्कूलों में विशेषकर हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में विषयवार शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य सूची तैयार कर रहा है। जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां रेशनलाइजेशन के तहत संबंधित विषय के शिक्षकों की प्रति नियुक्ति की जाएगी। प्रस्तावित तैनाती में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि प्रति 40 विद्यार्थी एक शिक्षक के अनुपात को बड़ी कक्षाओं में भी सुनिश्चित किया जाए।