जम्मू-कश्मीर। परिवहन विभाग का कामकाज अब पूरी तरह ई-ऑफिस में शिफ्ट होगा। इससे विभाग और सचिवालय के बीच का संचार कागजी चिट्ठी की बजाय कंप्यूटर पर होगा, जिससे लोगों से जुड़ी फाइलें सचिवालय में जल्दी पहुंच जाएंगी। इन पर तुरंत फैसले के साथ विभागों की जवाबदेही भी बढ़ेगी। परिवहन विभाग में परिवहन आयुक्त, निदेशक मोटर गैरेज और जेकेएसआरटीसी का रोजमर्रा का कामकाज अब ई-ऑफिस पर होगा, जिससे निगरानी तय होगी।