ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों का इंतजार होगा कम…
नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों का इंतजार कुछ कम होगा। दिल्ली सरकार ने लंबे इंतजार को कम करने के लिए आठ ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाने जा रही है। इसके लिए आठ शिक्षण संस्थानों की पहचान करने के बाद ट्रैक के निर्माण के लिए परिवहन विभाग ने टेंडर जारी किया है। इसके तहत इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (कश्मीरी गेट), दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बवाना सहित छह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी नए टेस्ट ट्रैक बनाए जाएंगे। इसके तहत आईटीआई पूसा, जाफरपुर कलां, मयूर विहार, शाहदरा, जेल रोड और नरेला में स्वचालित ड्राइविंग परीक्षण ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए सफल बोली लगाए जाने के दो महीने में निर्माण किया जाएगा ताकि आवेदकों का इंतजाम कम हो सके। विभागीय अधिकारी के मुताबिक नए स्वचालित ड्राइविंग परीक्षण ट्रैक से इंतजार कम होगा। इससे स्थायी लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट की सहूलियतें बढ़ेंगी।