जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ज़िला अस्पताल के नवजात शिशु देखभाल यूनिट में नई तकनीक से बच्चों का इलाज हो रहा है। यूनिट में तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि हर महीने 100-150 नवजात बच्चे अस्पताल में भर्ती होते हैं। जिन बच्चों को विशेष इलाज की ज़रूरत होती है, उनको यहां भर्ती किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में रिकवरी दर भी बेहद ही अच्छा है।