फुल मीटरिंग वाले फीडरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली…
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में फुल मीटरिंग वाले फीडरों को बिजली कटों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली 24 घंटे मिलेगी। साथ ही स्मार्ट मीटर और एबीसी केबल्स प्रोजेक्ट पर काम तेज गति से करवाया जाए। इससे नुकसान कम हो सकेगा। यह बात मुख्य सचिव डॉ. अरुण मेहता ने बिजली के काम की प्रगति बैठक में कही। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 2360.27 करोड़ रुपये की लागत से रिकॉर्ड 264 कार्यों को पूरा करने की योजना है। यह किसी एक वर्ष में अब तक पूरे किए गए कार्यों में सबसे अधिक है। केपीडीसीएल और जेपीडीसीएल ने पहले ही क्रमश: 35 और 44 परियोजनाओं को पूरा कर लिया है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 23 और 46 अतिरिक्त परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं पर 1160.73 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। आईपीडीएस और पीएमडीपी (यू) योजनाओं के तहत 3621 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए।