नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी तीन-पंक्ति एसयूवी सफारी के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। 2021 Tata Safari एसयूवी को नौ ऑटोमैटिक वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें XMA, XTA+, XZA, XZA+ 6-सीटर, XZA+, XZA+ 6-सीटर एडवेंचर एडिशन, XZA+ एडवेंचर एडिशन, XZA+ गोल्ड 6-सीटर और XZA+ गोल्ड शामिल हैं। टाटा ने XMA और XZA वैरिएंट की कीमतों में 3000 रुपये और XTA+ की कीमतों में 7000 रुपये की बढ़ोतरी की है। बाकी ऑटोमैटिक वैरिएंट भी 2000 रुपये महंगे हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने सफारी मैनुअल वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि अन्य कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के साथ-साथ स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य कीमती धातुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि का निर्णय लिया गया है।” टाटा मोटर्स कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली भारत की लेटेस्ट कार निर्माता है। इससे पहले Maruti Suzuki, Citroen, Mercedes-Benz और Audi ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का एलान किया है।