हिमाचल में चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। इससे लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं केलांग माइनस 5.9, कल्पा माइनस 0.9 और मनाली माइनस 1.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया है। राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान कोई बदलाव नहीं है। पिछले दिन हुई ताजा बर्फबारी के बाद गुरुवार को अटल टनल रोहतांग से मनाली-केलांग हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है। उधर, जलोड़ी दर्रा होकर अभी सेवा बंद है और लोगों को जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक स्थलों में मौसम साफ रहा। शिमला 16.5, सुंदरनगर 2.9, भुंतर 208, कल्पा 7.6, धर्मशाला 17.2, ऊना 27.9 केलांग 2.5, पालमपुर 18.5, सोलन 22.0, बिलासपुर 23.5, हमीरपुर 23.7 और चंबा 19.5 सेल्सियस दर्ज किया है।