रिटायर आईएएस और आईपीएस अफसरों को भी 14 फीसदी डीए हुआ जारी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर हुए अधिकारियों आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के लिए भी 14 फीसदी डीए जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में वीरवार को कार्यालय आदेश निकाले हैं। सेवारत अधिकारियों के लिए अधिसूचना इससे पहले ही जारी हो चुकी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों को महंगाई भत्ते का यह लाभ एक जुलाई से दिया जा रहा है। एक जुलाई से 31 दिसंबर तक का यह महंगाई भत्ता उनके बैंक खातों में दिसंबर के जनवरी महीने में दी जा रही पेंशन में डाला जा रहा है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार डीए को मौजूदा 17 प्रतिशत से 31 फीसदी किया गया है। यानी, इसमें 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अतिरिक्त डीए जनवरी मेें दी जाने वाली दिसंबर की पेंशन के साथ दिया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने कार्यालय आदेश जारी कर दिए हैं।