नई दिल्ली। पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से निर्मित पिनाक गाइडेड रॉकेट लॉन्चर सिस्टम अब अपने नए अवतार के साथ दुश्मन के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए तैयार है। चीन और पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच डीआरडीओ ने पिनाक के नए संस्करण पिनाक-ईआर (विस्तारित रेंज) का पोखरण में सफल परीक्षण पूरा कर लिया है। इस परीक्षण के सफल होने के बाद यह स्वदेशी मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है। मंत्रालय के मुताबिक यह परीक्षण सिस्टम की फील्ड फायरिंग रेंज मापने के लिए किए गए। इस दौरान 24 रॉकेटों को विभिन्न हथियारों की क्षमता के साथ अलग अलग रेंज पर दाग कर जांचा गया। सभी परीक्षण परिणाम संतोषजनक रहे। इस रॉकेट सिस्टम को पुणे स्थित डीआरडीओ की आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (एआरडीई) और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) ने मिलकर तैयार किया है। परीक्षण में उपयोग हुए रॉकेट निजी क्षेत्र के रक्षा उद्योग द्वारा तैयार किए गए थे। मंत्रालय ने बताया कि औद्योगिक सहयोगियों के सफल योगदान से स्पष्ट है कि वे पिनाक-ईआर के रॉकेट सिस्टम के लिए उत्पादन करने के लिए तैयार हैं। डीआरडीओ ने उन्हें उत्पादन व गुणवत्ता मानक बनाए रखने में सहयोग भी दिया। डीआरडीओ द्वारा विकसित करने के बाद तकनीक हस्तांतरण के तहत यह उत्पादन करवाया गया।