टीकरी बॉर्डर से लौटे किसान…
नई दिल्ली। कृषि कानूनों की वापसी और अन्य मांगों पर केंद्र सरकार से समझौते के बाद जीत का जश्न मनाते हुए किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर से घर लौटने लगे हैं। बहादुरगढ़ में टीकरी बॉर्डर से सभी किसान लौट गए है। इससे रविवार को यहां से आवागमन शुरू हो गया। वहीं गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर से किसानों की वापसी जारी है। सिंघु बॉर्डर से 95 फीसदी अवरोधकों को हटा लिया गया है। यहां सोमवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है। पुलिस के मुताबिक रोहतक रोड टीकरी बॉर्डर पर कैरिजवे की एक तरफ लगे बैरिकेड्स को अक्तूबर में ही यातायात की आवाजाही के लिए हटा दिया गया था। कैरिजवे की दूसरी तरफ किसान बैठे थे। दिल्ली पुलिस ने किसानों के जाने के बाद रविवार को सभी बैरिकेड्स हटा लिए, जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों के जाने के बाद रोहतक रोड पर लगे बहुस्तरीय अवरोधों को पूरी तरह से हटा दिया गया है। वाहनों के लिए दोनों तरफ की सड़कों को खोल दिया गया है। पिछले साल 26 नवंबर से हजारों किसान यहां धरने पर थे। वहीं किसान नेताओं के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर 95 प्रतिशत लोग चले गए हैं और सभी अवरोधकों को भी हटा दिया गया है। किसान समूहों और गैर-सरकारी संगठन यहां सफाई करा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने बताया कि सफाई का काम चल रहा है। इस काम में 20 से अधिक जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। 100 से ज्यादा स्वयंसेवी दिन-रात काम कर रहे हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने बताया कि यहां सोमवार शाम से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है।