नई दिल्ली। आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हो रही इस अहम बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। भारतीय जनता पार्टी ने एक नोटिस जारी करके दोनों सदनों के सभी पार्टी सदस्यों को इस बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया था।
इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रह्लाद सिंह पटेल, भूपेंद्र यादव और वी मुरलीधर सहित आदि नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक से पहले पहले भाजपा की संसदीय दल की बैठक सात दिसंबर को हुई थी, जिसमें पीएम मोदी ने भाजपा सदस्यों की सदन में गैरहाजिरी को लेकर नाराजगी जताई थी। पीएम मोदी ने सदस्यों को चेतावनी दी थी कि अगर आप लोग नहीं बदले तो बदलाव तो होता ही है।’ बार-बार चेतावनी मिलने के बावजूद भी जिन सदस्यों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है, केंद्रीय नेतृत्व उन पर अपनी नजर बनायी हुई हैं।