नई दिल्ली। भाजपा ने आज मंगलवार को अपने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। बता दें कि दिल्ली स्थित डा अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में चल रही बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। भारतीय जनता पार्टी ने एक नोटिस जारी कर राज्यसभा और लोकसभा के सभी पार्टी सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया था। वहीं बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रह्लाद सिंह पटेल, भूपेंद्र यादव और वी मुरलीधर सहित अन्य नेता शामिल हुए हैं। बता दें कि इससे पहले सात दिसंबर को भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में भाजपा सदस्यों की सदन में गैरहाजिरी को लेकर फटकार लगाई थी। पीएम मोदी ने सदस्यों को चेतावनी दी थी कि ‘नहीं बदले तो बदलाव तो होता ही है।