नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिना हाथ-पैर के एक शख्स को ई-रिक्शा चलाते हुए देखा गया है। सोशल मीडियापर कुछ ऐसे टैलेंट भी देखने को मिले हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल से सैल्यूट निकलता है। जब उद्योगपति आनंद महिंद्रा की नजर इस वीडियो पर गई तो उसे प्रेज करते हुए नौकरी का ऑफर दे दिया। आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें चारो हाथ-पैर से दिव्यांग होने के बावजूद भी एक व्यक्ति ई-रिक्शा चलते हुए दिखाई दे रहा है।
जब किसी राहगीर ने उस शख्स को रोककर पूछा कि कैसे ई-रिक्शा को चलाते हो तो उस शख्स ने दिखाया कि कैसे वह बिना किसी अंग के वाहन को इधर-उधर कर सकता है। आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर ढेरों सारे लोग अपने- अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शख्स के जज्बे को देखकर तारीफ करते हुए उसे नौकरी देने का वादा किया। इस शख्स का वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा अचंभित रह गए क्योंकि शख्स ने अपनी दिव्यांगता को समस्या नहीं बनने दिया। आनंद महिंद्रा ने इस शख्स को अपनी कंपनी में नौकरी का ऑफर भेज दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए दिव्यांग शख्स ने बताया कि इसमें एक स्कूटर का इंजन लगाया गया है और इस गाड़ी को 5 साल से चला रहा है।