नई दिल्ली। आप नए साल पर अपनी बेटी या बहन को डाकघर की स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना का तोहफा दे सकते हैं। डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को कई तरह के लाभ हासिल होते हैं क्योंकि डाकघर की इस योजना को खास तौर पर बेटियों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए ही बनाया गया है। आप एक पिता या एक भाई के तौर पर अपनी बेटी या बहन के लिए इस योजना में उसका खाता खुलवा सकते हैं, हालांकि डाकघर के तहत नौ छोटी बचत योजनाओं का संचालन किया जाता है। डाकघर की इन छोटी बचत योजनओं में से एक सुकन्या समृद्धि योजना भी है और आप डिपॉजिट की बेहद छोटी रकम से इस योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं।
डाकघर की बचत योजनाओं में निवेशक को अपने जमा पर बेहतर ब्याज दर के साथ सरकारी सुरक्षा भी मिलती है, इसके अलावा आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा साल 2014 में सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया था। डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना में, उस बालिका का जिसकी उम्र 10 साल से कम है उसके अभिभावक की तरफ से अकाउंट खुलवाया जा सकता है तथा भारत में डाकघर या किसी भी बैंक में बालिकाओं के नाम पर केवल एक अकाउंट ही खोला जा सकता है।
डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना में कोई भी कम से कम 250 रुपये सालाना से अपना निवेश शुरू कर सकता है और पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा कराने की अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये सालाना है। अगर आप अपनी बेटी या बहन के कम उम्र में ही इस योजना में निवेश शुरू करते हैं तो आप 15 सालों तक पैसा जमा कर सकते हैं।
डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए आंकड़ों के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना में आपको सालाना 7.6 फीसद ब्याज दर का फायदा प्राप्त होता है तथा मिलने वाले ब्याज को हर एक वित्तीय वर्ष के आखिर में खाते में डिपॉजिट कर दिया जाता है। डाकघर के इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज इकम टैक्स अधिनियम के तहत कर मुक्त है।