Electricity Bill: आपका भी आता है भारी भरकम बिजली बिल  तो घर में करें ये बदलाव, होगी बचत

  Electricity Bill: आज के समय में बिजली हमारी जिंदगी का एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। मोबाइल चार्जिंग से लेकर किचन अप्लायंसेज तक लगभग हर छोटी बड़ी चीजें बिजली से ही चलती हैं। चाहे आप किसी भी छोटे शहर में रहते हों या किसी बड़े महानगर में, बिजली को अधि‍क से अधि‍क कम करना हर किसी की प्राथमिकता होती है, जिससे बिजली के बिल का जेब पर अधिक खर्चा न पड़े।

सबसे अच्छी बात यह है कि कुछ आसान और छोटे-छोटे उपाय करने से आप अपने बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।, जो न सिर्फ आपके बिजली के खर्च को कम करेंगे, बल्कि पर्यावरण और हमारे स्‍वास्‍थय के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इन सभी उपायों को अपनाकर आप न सिर्फ पैसे बचा सकते हैं, बल्कि बचत करके अपने घर के खर्चे भी निकाल सकते हैं।

5-स्टार रेटिंग वाले उपकरणों का प्रयोग करें


बिजली का बिल कम करने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि आप अपने घर में 5-स्टार रेटिंग वाले वायर का इस्तेमाल करें। और फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, या वाटर हीटर जैसे उपकरण खरीदते समय बीईई (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) की 5-स्टार रेटिंग जरूर चेक करें। हालांकि ये उपकरण थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय में ये बिजली बिल में भारी बचत करते हैं। ये उपकरण लगभग 20-40% तक की बिजली खपत कम कर सकते हैं।

एलईडी बल्ब  का इस्तेमाल करें

मुख्‍य रुप से पारंपरिक बल्ब और ट्यूबलाइट के उपरोक्‍त घरों में एलईडी की लाइट का इस्तेमाल करें। एलईडी लाइट्स 70-80% कम बिजली का बचत करती हैं इसके दौरान इनकी उम्र भी 10-15 साल तक होती है। एक 9 वॉट का एलईडी बल्ब 60 वॉट के पुराने बल्ब जितना प्रकाश उत्‍पन्‍न करता है। अगर आपके घर में 10 बल्ब भी बदले जाते हैं, तो महीने में 200-300 रुपये की बचत होने की संम्‍भावना होती है। साथ ही अगर संभव हो तो सेंसर-बेस्ड लाइट्स का उपयोग करें, इस प्रकार बिना जरूरत के बल्‍ब अपने आप बंद हो जाती हैं।

आदतों में बदलाव लाएं

हम अक्सर छोटी-छोटी लापरवाही की वजह से बिजली बर्बाद करते हैं, जैसे चार्जर को सॉकेट में छोड़ना, कमरे से बाहर निकलते समय लाइट-पंखा बंद करें और जरूरत न होने पर चार्जर अनप्लग्ड करें।

टीवी को स्टैंडबाय मोड पर रखकर भूल जाना, या कमरे में पंखा-लाइट चलते रहना। इन आदतों को बदलकर आप बिल के खर्चे में बहुत बदलाव ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें;- UP में हुई तेज बारिश, किसानों की फसलों को नुकसान, इस दिन से पारा चढ़ने के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *