नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में इच्छुक हैं, वह यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा लेखपाल भर्ती के माध्यम से कुल 8085 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2022 तक रखी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख या इससे पहले तक अपना आवेदन कर लें। लेखपाल भर्ती के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले परीक्षार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नवंबर 2021 में जारी होने की संभावना थी। हालांकि, प्रशासनिक कारणों के कारण इसमें विलंब हुआ। आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि इस परीक्षा के लिए बहुत ही बड़ी संख्या में आवेदन होने की उम्मीद है। आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण आवेदन करने में समस्या भी आ सकती है। इसलिए सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द कर लें।