जम्मू-कश्मीर। गणतंत्र दिवस से पहले अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। वहीं जम्मू संभाग के साथ कश्मीर के कई इलाकों में भी सुरक्षाबल लगातार चेकिंग कर रहे हैं। इस दौरान रविवार को सांबा जिले में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों गश्त की। इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी गई।
जवानों ने सीमा से लगे इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया। वहीं डीएसपी ऑपरेशन गुरू राम भारद्वाज ने बताया कि घुसपैठ रोकने और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर इसे और तेज किया गया है। बता दें कि रामगढ़ इलाके में सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अग्रिम पोस्ट बल्लड से एक पाकिस्तानी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भारतीय सीमा में घुस आया था। बाद में फ्लैग मीटिंग के बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
इस दौरान उसकी शिनाख्त पाकिस्तान के नारोवाल जिले के अल्लाह रहीम के रूप में हुई है। वह गलती से सीमा पार कर आ गया था। बता दें कि रक्षा सूत्रों के अनुसार शनिवार की दोपहर बीएसएफ की 51वीं वाहिनी के जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति पाकिस्तान की ओर से बल्लड पोस्ट की जीरो लाइन से करीब दो सौ मीटर अंदर भारतीय सीमा में आ गया है। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह भूलवश सीमा पार कर गया था।
इसके बाद पाकिस्तानी रेजरों के साथ बीएसएफ की ओर से फ्लैग मीटिंग की गई और युवक को रेंजर्स को सौंप दिया गया। पाकिस्तानी नागरिक का नाम अल्लाह रहीम पुत्र अब्दुल्ला निवासी पूर ब्राह्मणा, तहसील शकरगढ़ जिला नारोवाल पाकिस्तान बताया गया है।