नई दिल्ली। 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) होने जा रही है। नवंबर में एग्जाम लीक होने की वजह से परीक्षा कैंसिल हो गई थी। इसके चलते इस बार परीक्षा में सुरक्षा के इंतजाम को और बढ़ा दिया गया है। एग्जाम में कोई चूक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी ने खुद हस्तक्षेप किया है और अधिकारियों को परीक्षा में सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए भी अलग से निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार इन उम्मीदवारों को भी परीक्षा देने की अनुमति होगी, लेकिन इनके लिए अलग कमरे में बैठने की सुविधा दी जाएगी।
इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गए हैं। परीक्षा में देरी से बचने और समय पर जांच कराने के लिए उम्मीदवारों को पेपर शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले यूपीटीईटी परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। परीक्षा में जांच के लिए एक वैलिड फोटो पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लेकर जाना होगा। परीक्षा में नकल, धोखाधड़ी, पेपर लीक जैसे अनुचित साधनों का उपयोग सख्त वर्जित है। हालांकि नवंबर में व्हाट्सएप पर पेपर लीक होने के बाद परीक्षा कैंसिल हो गई थी। इसके चलते इस बार सीएम योगी ने खुद मोर्चा संभाला है।
परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी यूपीटीईटी भर्ती परीक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए प्रश्नपत्र खोलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाएं सील करने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। वहीं इस बार सीसीटीवी के माध्यम से वीडियो रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया पर भी फोकस किया जाएगा।