पणजी। गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही भाजपा उन्हें अपने पाले में वापिस लाने की तमाम कोशिशें कर रही है। आज भाजपा महासचिव ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि उत्पल पर्रिकर ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पणजी निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आगामी गोवा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। गृह मंत्री अमित शाह 30 जनवरी को यहां का दौरा करेंगे।
गौरतलब है कि उत्पल पर्रिकर ने पणजी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट न मिलने के बाद बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने उनके बजाय कांग्रेस से आए बाबुश मोनसेरेट को मैदान में उतारा है। इसी के से ही बादर उत्पल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।