नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी की रैली में कहा कि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सपूतों को आदर पूर्वक नमन करता हूं। आज जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। तब एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी प्रयास जारी हैं।
इसके लिए हाईलेवल कमेटी भी बनाई गई है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 90 विश्वविद्यालयों ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में लिया है। देश को आज आपके विशेष योगदान की जरूरत है। अब देश की बेटियां सैन्य स्कूलों में एडमिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है।
एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटिंया शामिल हों। यह हमारा प्रयास होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज इस समय जितने भी युवक-युवतियां एनसीसी और एनएसएस में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं। आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है। इसलिए आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि, भारत की सिद्धि होगी, भारत की सफलता होगी।