नई दिल्ली। देश के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में अब ठंड का प्रकोप कम होने लगा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकल रही है, जिसकी वजह से ठंड से राहत मिली है, लेकिन इन सब के बीच कुछ राज्यों में मौसम करवट ले सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 20 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। बारिश की वजह से लोगों को एक बार फिर से सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।
19 फरवरी को राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने स्काईमेटवेदर के अनुसार 19 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और 20 से 22 फरवरी के बीच बारिश के भी आसार हैं।
वहीं हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में 18 और 19 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। हिमाचल में 17 फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार जताए गए हैं। प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 18 और 19 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।