गुजरात। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत में पीओके को अपने में लेने की मांग उठने लगी है। इस तरह की मांग के बीच लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) उचित समय पर भारत का हिस्सा बन जाएगा, क्योंकि इसे लेकर संसदीय प्रस्ताव पास हो चुका है और सरकार इसके लिए बाध्य है।
पूर्व ले. जनरल ढिल्लों अहमदाबाद में कर्णावती विश्वविद्यालय में आयोजित अहमदाबाद डिजाइन वीक कार्यक्रम में बोलने के लिए आए थे। उन्होंने उस महत्वपूर्ण समय में कमान संभाली थी, जब केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने की अपनी योजना को क्रियान्वित किया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, लद्दाख और जम्मू और कश्मीर में विभाजित किया था।
दर्शकों के एक सवाल का जवाब देते हुए कि क्या पीओके कभी भारत का हिस्सा बनेगा, उन्होंने कहा कि इस देश में बहुत से लोगों ने सोचा था कि अनुच्छेद 370 कभी नहीं जाएगा। समय आने पर अनुच्छेद 370 चला गया। समय आने पर पीओके भारत में आएगा। हमारे संसद में प्रस्ताव पास हो चुका है। एक अच्छा लोकतंत्र होने के नाते हम बाध्य हैं हमारे संसदीय प्रस्ताव के अनुसार काम किया जाए।