नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का कहना है कि पड़ोसी देश अब तक पोलियो मुक्त नहीं हो पाए हैं। इसलिए भारत को भी सतर्क रहने और अपना वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि किसी के भी न छूटने को सुनिश्चित करने के लिए घर-घर दवा पिलाने का अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय में वर्ष 2022 के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने बताया कि अगले कुछ महीने में देश के पांच साल से कम उम्र के 15 करोड़ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
देश में पोलियो के खिलाफ रणनीतिक लड़ाई कामयाब रही है। हमें सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पांच साल से कम के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सार्वभौमिक टीकाकरण अभियान पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इससे देश के बच्चों को अन्य बीमारियों से भी बचाने के लिए न्यूमोकल कोंज्यूगेट, रोटावायरस और खसरा-रुबेला वैक्सीन दी जा रही हैं।