नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में यूजी-पीजी, एमफिल,पीएचडी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विदेशी विद्यार्थियों के लिए इन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीकरण दाखिला पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। बीते साल की तरह इस साल भी आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार अफगानिस्तान से छात्र दाखिले के लिए नहीं आएंगे।
विभिन्न कोर्सेज (यूजी-पीजी, एमएमफिल-पीएचडी) में दाखिले के लिए आवेदन दाखिला पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। सभी प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग है। आवेदन शेड्यूल को डीयू फॉरेन स्टूडेंट रजिस्ट्ररी पर उपलब्ध कर दिया गया है।