नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भी इस वर्ष 15 फीसदी तक बढ़ सकता है। अन्य एशियाई देशों के मुकाबले यह बढ़ोत्तरी भारत में सबसे ज्यादा होगी।
आपको बता दें कि एमएमबी के सर्वे में कहा गया है कि यह लगातार तीसरा वर्ष होगा, जब प्रीमियम में दहाई अंकों की वृद्धि देखने को मिलेगी। यह बढ़ोत्तरी सामान्य महंगाई दर के मुकाबले 3 गुना ज्यादा है।
सर्वे में शामिल 81 फीसदी एशियाई बीमाकर्ताओं ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2021 में मेडिकल क्लेम के साथ इलाज खर्च बढ़ा है। स्वास्थ्य बीमा की मांग में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
हर वर्ष भारत में असंक्रामक बीमारियों से करीब 58 लाख लोगों की मौत होती है। इनमें सबसे ज्यादा 55 फीसदी क्लेम कैंसर के मरीज करते हैं। 43 फीसदी क्लेम सर्कुलेटरी सिस्टम से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीज करते हैं। क्लेम में कोविड पीड़ित मरीजों की हिस्सेदारी 36 फीसदी है।