मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के 80वें दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वरिष्ठ सहयोगी और ड्यूमा रक्षा समिति के उपाध्यक्ष अलेक्सी जुरावलेव ने ब्रिटेन पर परमाणु हथियार दागने की धमकी दी है।
अलेक्सी जुरावलेव ने दावा किया है कि इस काम में रूसी सरमत मिसाइल को ब्रिटेन को उड़ाने में सिर्फ 3 मिनट और फिनलैंड को उड़ाने में महज 10 सेकंड लगेंगे। इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने खारकीव से सेना हटाकर पूर्वी क्षेत्रों में मोर्चाबंदी मजबूत कर ली है।
शनिवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति शाउली निनिस्टो ने नाटो में शामिल होने की योजना का खुलासा पुतिन को फोन पर बताया। रूस ने इसके बाद ब्रिटेन और फिनलैंड को यह धमकी दी। इस धमकी पर फिनलैंड ने कहा कि जुरावलेव की धमकियां यूक्रेन पर पुतिन के लड़खड़ाते हमले की निराशा का संकेत देती हैं।