मुंबई। भारत के लिए स्वदेशी युद्धपोत निर्माण के क्षेत्र में आज एक ऐतिहासिक दिन है। दरअसल मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में आज दो स्वदेशी युद्धपोत लॉन्च किए जाएंगे और इस दौरान खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वहां मौजूद रहेंगे।
भारतीय वायुसेना युद्धपोत आईएनएस सूरत (यार्ड 12707) और आईएनएस उदयगिरी (यार्ड 12652) के जरिए पूरी दुनिया को अपनी समुद्री ताकत दिखाएगी। नौसेना के नेवल डिजाइन निदेशालय ने दोनों ही युद्धपोतों का डिजाइन तैयार किया है।
फ्रंटलाइन युद्धपोत सूरत (प्रोजेक्ट 15बी डिस्ट्रॉयर) और उदयगिरी (प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट) अगली पीढ़ी के स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक हैं। आईएनएस सूरत प्रोजेक्ट 15बी का चौथा युद्धपोत और प्रोजेक्ट 15ए यानि कोलकता-क्लास डेस्ट्रोयर युद्धपोत के मुकाबले एक बड़ा मेकओवर है।